ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेंगे, इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों को मिली डायरेक्ट एंट्री


T20 World Cup 2024: आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब मेजबान होने के नाते सीधे ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दुबई में रविवार को आईसीसी की हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार कुल मिलकर 20 टीमें भाग लेंगी। ICC ने इस बात की जानकारी दी। अमेरिकी टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी।

ICC T20 World Cup 2024 में मिली सीधे एंट्री

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 में से 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष होने वाले टी20 वल्ड कप की टॉप-8 टीमों के अलावा वेस्टइंडीज और अमेरिका के रूप में दो मेजबान देश भी शामिल है। बाकी दो अन्य टीमों का फैसला इस वर्ष 14 नवंबर तक टॉप रैंकिंग में रहने वाली टीमों के आधार पर किया जाएगा।

वेस्टइंडीज की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-8 में जगह बनाने में सफल रहती है तो फिर रैंकिंग की टाॅप-2 की जगह टॉप-3 टीमों को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। बाकी आठ अन्य टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के आधार पर किया जाएगा। एशिया, अफ्रीका और यूरोप की टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में खेलेंगी जबकि अमेरिका और ईस्ट एशिया पेसिफिक की एक-एक टीम को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा।