“मानक महोत्सव”


चर्चा में क्यों ?


हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर मुंबई में “मानक महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया


मुख्य बिंदु :-


भारतीय मानक ब्यूरो ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर मुंबई में “मानक महोत्सव” नाम से एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की विषयवस्तु ‘सतत विकास लक्ष्यों के लिए मानक – एक बेहतर विश्व हेतु एक साझा दृष्टिकोण’ पर आधारित थी।


केंद्रीय उपभोक्ता कार्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उपभोक्ता कार्य मंत्री ने इस कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले 200 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्ता और स्थिरता के मंत्र के साथ हम दुनिया भर में भारतीय उत्पादों के लिए ब्रांड वैल्यू तैयार कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि “ब्रांड इंडिया” की पहचान दुनिया भर में पहुंचाने के लिए हमें गुणवत्ता मानकों के प्रति अपनी सोच में बदलाव और उनके महत्व के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है।


कॉन्क्लेव के दौरान ऑल इंडिया फर्स्ट लाइसेंसधारियों और लंबे समय से उत्पादों के लाइसेंसधारियों के साथ-साथ भारतीय मानक ब्यूरो के पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधन प्रणाली लाइसेंसधारियों को भी सम्मानित किया गया।


बीआईएस पश्चिमी क्षेत्र की उप-महानिदेशक श्रीमती निशात एस हक, बीआईएस की मुंबई शाखा के कार्यालय- I में वरिष्ठ निदेशक श्री अमीर उज़ जमान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।


इससे पहले, बीआईएस ने मुंबई में जुहू बीच के पास क्वालिटी रन (वॉकाथॉन) का आयोजन किया। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता श्री पुनीत इस्सर ने भाग लिया और दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। मानकों तथा गुणवत्ता के बारे में लोगों के मन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित इस दौड़ में लगभग 200 बीआईएस अधिकारियों एवं युवाओं ने भाग लिया।


विश्व मानक दिवस


हर वर्ष 14 अक्टूबर को इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन, इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन एंड इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के सदस्य विश्व मानक दिवस मनाते हैं।


इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के रूप में प्रकाशित स्वैच्छिक तकनीकी समझौतों को विकसित करने वाले दुनिया भर के हजारों विशेषज्ञों के सहयोगात्मक प्रयासों को याद करने के दिन के रूप में मनाया जाता है।


भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में


भारतीय मानक ब्यूरो (The Bureau of Indian Standards -BIS)) भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है।


यह भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जिसकी स्था‍पना BIS अधिनियम 2016 के अंतर्गत की गई। BIS की स्था्पना वस्तुओं के मानकीकरण, मुहरांकन और गुणता प्रमाणन गतिविधियों के सुमेलित विकास तथा उससे जुडे़ याउससे प्रसंगवश जुड़े मामलों के लिए की गई।


भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत कार्य करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।


इसका उद्देश्य देश में वस्तुओं का मानकीकरण, उत्पाद परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों का सामंजस्यपूर्ण विकास करना है।


बीआईएस कई तरीकों से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को नये अवसरों का पता लगाने योग्य और ठोस लाभ प्रदान कर रहा है।


इनमें सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता वाले उपाय प्रदान करना; उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करना; निर्यात और आयात विकल्प को बढ़ावा देना; मानकीकरण, प्रमाणन तथा परीक्षण के माध्यम से किस्मों आदि के प्रसार पर नियंत्रण करना शामिल है।


Source – PIB