राष्ट्रीय साधन – सह – मेधा छात्रवृत्ति योजना


चर्चा में क्यों ?

राष्ट्रीय साधन – सह – मेधा छात्रवृत्ति योजना, एक केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना हिया जिसके आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि हाल ही में सरकार ने बढ़ाई है, आइये जानते है इसके बारे में

मुख्य बिंदु :-

  • केन्‍द्र द्वारा प्रायोजित ‘राष्‍ट्रीय साधन-सह-योग्‍यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस)’ योजना मई, 2008 में प्रारंभ की गई थी।
  • ‘राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में अपनी पढ़ाई छोड़ने से रोकने और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के चयनित छात्रों को हर साल एक लाख नई छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है और दसवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा में उसे जारी रखा/ नवीनीकरण किया जाता है।

छात्रवृत्ति की राशि

  • चयनित छात्रों को सरकारी, सरकार द्वारा सहायता प्राप्‍त और स्‍थानीय निकाय के स्‍कूलों में कक्षा IX-XII तक अध्‍ययन करने के लिए प्रति छात्र प्रतिवर्ष 12000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल

  • गौरतलब है की राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) – छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं का एक एकीकृत मंच – से जोड़ा गया है।
  • NMMSS छात्रवृत्ति डीबीटी मोड का अनुसरण करते हुए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के जरिए इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण द्वारा चयनित छात्रों के बैंक खातों में सीधे वितरित की जाती है। यह शत – प्रतिशत केन्द्र प्रायोजित योजना है।

पात्रता

  • वे छात्र जिनके माता-पिता की समस्‍त स्रोतों से आय 1,50,000 रूपए से अधिक नहीं है, यह छात्रवृत्ति पाने के पात्र हैं। राज्‍य सरकार के मानकों के अनुसार आरक्षण है। प्रत्‍येक राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र के छात्रों की छात्रवृत्तियों का अलग-अलग कोटा है।
  • परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 55% अंक होगी अथवा सातवीं कक्षा की परीक्षा के  समकक्ष ग्रेड होगी छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए चयन में (एससी / एसटी के लिए 5% छूट)
  • छात्रों को सरकारी, स्थानीय निकाय और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नियमित रूप से अध्ययन किया जाना चाहिए । केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोद्य विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को इस योजना के तहत छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्र नहीं हैं।
  • उन छात्रों को जो राज्य सरकार के संस्थानों द्वारा संचालित निजी स्कूलों में पढ़ रहे हों अथवा आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत जहां बोर्डिंग, लॉजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं।
  • छात्रवृत्ति के लिए चयन के समय उम्मीदवार को आठवीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5% छूट होगी।
  • केवल भारत में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर या समकक्ष में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक  अधिकतम चार साल की अवधि के लिए देय है।

चयन की प्रक्रिया

  • छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन राष्‍ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का प्रथम स्‍तर-। परीक्षा के साथ राज्‍य सरकारों/संघ राज्‍य प्रशासन द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के माध्‍यम से किया जाता है।
  • एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के चयन हेतु पृथक परीक्षा का आयोजन राज्‍य सरकारों द्वारा किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर (द्वितीय चरण) परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाती है I

Source – PIB