झूलन गोस्वामी प्रेरणादायक व्यक्तित्व


चर्चा में क्यों?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपने सफल एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से सन्यास ले लिया।

प्रमुख बिन्दु

शानदार करियर वाली भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए एकदिवसीय मैच के बाद सन्यास ले लिया।

महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लिए और सभी परिस्थितियों में मैच जीतने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

छोटे शहर से लेकर सर्वकालिक महान बनने तक के उनके आश्चर्यजनक उत्थान ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है।

उन्होंने सर्वप्रथम 6 जनवरी 2002 को चेपॉक के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वनडे मैच में पदार्पण किया था।

उस मुकाबले में 19 साल की एक युवा तेज गेंदबाज को भारत की ओर से डेब्यू का मौका मिला। वह गेंदबाज झूलन गोस्वामी थीं। झूलन ने डेब्यू के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए।

झूलन का जन्म साल 1982 में बंगाल के नादिया जिले के चकदा में हुआ था। अब डेब्यू के 20 साल और 260 दिन बाद झूलन अब इंग्लैंड के ही खिलाफ लॉर्ड्स में अपने करियर का आखिरी मैच खेलने उतरी हैं। इस लंबे सफर में 39 साल की झूलन ने अनगिनत रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिनमें से कुछ रिकॉर्ड्स का टूटना काफी मुश्किल है।

झूलन गोस्वामी वूमेन्स क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा विकेट लेनी वाली गेंदबाज हैं। झूलन ने 284 इंटरनेशनल मुकाबलों में 355 विकेट चटकाए। झूलन गोस्वामी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 43 विकेट चटकाए साथ ही वनडे इंटरनेशनल में झूलन सबसे ज्यादा ओवर फेंकने (2270.2) वाली महिला प्लेयर हैं, उन्होंने अपने वनडे करियर में करीब 10 हज़ार बॉल फेंकी हैं।

झूलन गोस्वामी का वनडे इंटरनेशनल करियर 20 साल और 261 दिन तक चला है। यह वूमेन्स क्रिकेट में किसी प्लेयर का दूसरा सबसे लंबा पीरियड रहा।झूलन गोस्वामी 2007 और 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय टीम की भी सदस्य रहीं।

झूलन वनडे इंटरनेशनल में दुनिया की सफलतम वूमेन्स बॉलर हैं। झूलन के नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 255 विकेट दर्ज हैं।इस मामले में साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल 191 विकेट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। झूलन मिताली राज (232) के बाद सबसे ज्यादा 202 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।

झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम के साथ तीन बार एशिया कप का खिताब जीता। साल 2007 में झूलन को आईसीसी वूमेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था। साल 2011 में झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 31 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।यह किसी भारतीय वूमेन्स बॉलर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर एक बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ भी बन रही है। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस मूवी में झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रहीं हैं। इस मूवी के अगले साल दो फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है।

झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। झूलन ने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 254 और टी20 में 56 विकेट लिए हैं। उम्मीद है कि युवा गेंदबाज झूलन से प्रेरणा लेकर भारतीय वूमेन्स क्रिकेट को और बुलंदियों पर पहुंचाने में कामयाब होंगी।