भारत vs श्रीलंका मोहाली टेस्ट


भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की। नंबर 7 पर खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा टॉप स्कोरर रहे। आर अश्विन ने भी 61 रन की बढ़िया पारी खेली। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमक और विश्वा फर्नांडो ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में श्रीलंका ने 12 ओवर तक बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 15 रन और लाहिरू थिरिमाने 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

सर जडेजा ने मचाई धूम
रवींद्र जडेजा ने कमाल की बैटिंग करते हुए 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। उन्होंने छक्का लगाकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 150 रन का आंकड़ा पूरा किया था।

this is place to play

जडेजा के टेस्ट करियर का ये दूसरा और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 11वां शतक है। इससे पहले सर जडेजा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के अपने दोनों शतक जडेजा ने नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए लगाए। जडेजा ने शतक का जश्न अपने ही स्टाइल में तलवार चलाकर बनाया। उनकी देखा-देखी बाउंड्री लाइन के बाहर मोहम्मद सिराज भी तलवार चलाते नजर आए।

  • जडेजा ने 29 पारियों के बाद टेस्ट में शतक लगाया।
  • जडेजा (175)* के टेस्ट करियर का सबसे बढ़िया स्कोर है।
  • शमी और जडेजा ने 9वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर नाबाद 103 रन जोड़े।
  • टीम इंडिया ने पहली पारी में 574/8 रन बनाए। मोहाली में टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है।
  • भारत ने 2015 के बाद 16वीं बार एक पारी में 500+ का स्कोर बनाया।
  • 2018 की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट में यह भारत का चौथा सर्वाधिक स्कोर है।